पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी कस्बा महोली का लोकार्पण




सीतापुर महोली पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन व विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा थाना महोली की नवनिर्मित पुलिस चौकी कस्बा का लाल फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महोली एवम् थाना महोली क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में बताया कि थाना महोली की नवनिर्मित चौकी क्षेत्रों में चौकी के निर्माण से आसपास के ग्राम एवं ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी, पुलिस बल की उपलब्धता सुरक्षा बनी रहेगी, चौकी के द्वारा प्रकरणों का निस्तारण कर उनकी मदद की जा सकेगाी। अपराध एवम् अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने एवम् कानून, सुरक्षा एवम् शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्राम प्रहरियों को अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संबंधित को यथाशीघ्र सूचना देने, यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी। साथ ही चौकी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/भी़ड़भा़ड़ वाले इलाकों आदि में सीसीटीवी लगवाने अथवा लगे हुए सीसीटीवी को निरंतर क्रियाशील रखने के लिये कहा। लोकार्पण में चौकी क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा चौकी के निर्माण से आमजनमानस की पुलिस तक शीघ्र पहुंच व सुविधा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया।


