कोण्डागांव । छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संगठन से समृद्धि (सोशल मोबिलाईजेशन कैम्पेन) कैम्पेन का 18 अप्रैल से 30 जून तक आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य छूटे हुए एनआरएलएम लक्षित परिवार को स्व-सहायता समूह से जोड़ना है। इसी तारतम्य में अभियान के शुभारंभ मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार गिरीराज सिंह द्वारा स्कोप कॉमप्लेक्स ऑडिटोरियम, लोधी रोड, नई दिल्ली से किया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रसारण का आयोजन जिला पंचायत कोण्डागांव के सभा कक्ष में किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नितेश कुमार देवागन, दुर्याेधन मेघ, कंुज लाल सिन्हा, स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं कैडर कुल 200 सदस्य उपस्थित रहे।
इस कैम्पेन के दौरान ग्राम में निवासरत समस्त एनआरएलएम लक्षित परिवारों को स्व-सहायता समूह में शामिल करने की प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए शीघ्रता से पूर्ण किया जाना है तथा निष्क्रिय स्व-सहायता समूहों का सक्रिय करना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा के समस्त हितग्राही परिवार के पात्र महिला सदस्य को स्व-सहायता समूह में जोड़ना एवं समस्त समूहों को ग्राम संगठन में एवं समस्त ग्राम संगठन को संकुल स्तरीय संगठन में सदस्यता दिलाना इसका उद्देश्य है। इसके लिये 18 अप्रैल से 30 जून तक सोशल मोबिलाइजेशन कैम्पेन चलाया जा रहा है।