नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत के जी20 अध्यक्षता वर्ष में देश ‘विश्व को तैयार’ कर रहा है और विश्व ‘भारत को तैयार’ कर रहा है। जयशंकर ने ‘गोल्डन हवेली’ का उद्घाटन किया, जो चांदनी चौक में स्थित है। इस हवेली का कायाकल्प बीजेपी नेता विजय गोयल की तरफ से कराया गया है। विदेश मंत्री जयशंकर हवेली में एक घंटे से ज्यादा समय तक रुके और हवेली के तीनों तलों पर जाकर बारीकी से कमरों को देखा।
विदेश मंत्री हवेली में बैठकर कत्थक नृत्य और चांदनी चौक के स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान अन्य मेहमान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘आज गोल्डन हवेली, धरमपुरा का उद्घाटन कर प्रसन्नता हुई। इस अवसर के लिए विजय गोयल को धन्यवाद। हमारी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटन और रोजगार सृजन का विस्तार हो रहा है।’
जयशंकर ने कहा, ‘पर्यटन आज दुनिया में सबसे लाभकारी और सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाला उद्योग है। हमारी सरकार पर्यटन, रोजगार, संस्कृति और विरासत पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’
गोयल ‘हेरिटेज इंडिया फाउंडेशन’ के अध्यक्ष भी हैं। गोयल ने कहा, ‘यह हवेली प्रसिद्ध जौहरी बाजार दरीबा और किनारी बाजार के करीब है। यदि आप हवेली की छत पर जाते हैं, तो आप जामा मस्जिद, लाल किला, गौरीशंकर मंदिर, जैन मंदिर और गुरुद्वारा शीशगंज देख सकते हैं।’