तिरुवनंतपुरम: श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश रहेगी की वह आखिरी वनडे में भी जीत हासिल कर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करें। ऐसे में आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि इसकी उम्मीद कम ही दिख रही है कि अंतिम वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव किया जाए।
दूसरे वनडे में जरूर एक बदलाव देखने को मिला था। प्लेइंग इलेवन में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया था, जिन्होंने मैच में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।अपने शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मौका नहीं मिला था। सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर एक बल्लेबाज हैं तो दूसरी ओर ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर अपने आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचाई थी। इसके बावजूद इन दोनों को बाहर बैठना पड़ा है।
Post Views: 34