नई दिल्ली: हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि उन्होंने तीन युद्धों से सबक लिया है और वो भारत के साथ शांति से रहना चाहते थे। इस बयान के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है। ये बैठक 4-5 मई को गोवा में होगी और भारत इसे आयोजित कर रहा है। बैठक में चीन समेत अन्य एससीओ को भी बुलाया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को बैठक में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है।