अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहली पारी में बैटिंग कर रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी इस मैच के चौथे दिन उस वक्त भारत को बड़ा झटका लगा जब श्रेयस अय्यर अपनी जगह बैटिंग करने नहीं उतरे और उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। उनकी सेहत को लेकर हालांकि बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है और इस बात पर शंका बनी हुई है कि वह मैच में बैटिंग करने उतरेंगे या नहीं।
दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बेहद अहम मुकाबले में तीसरे दिन जब शुभमन गिल जब आउट हुए तो रविंद्र जडेजा को मैदान पर भेजा गया, जबकि इस नंबर पर अमूमन श्रेयस अय्यर बैटिंग करते दिखते हैं। पहले लगा कि यह कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोई रणनीति है, लेकिन चौथे दिन जब जडेजा के आउट होने के बाद अय्यर मैदान पर नहीं आए तो कुछ गड़बड़ का आशंका हुई।
इसके बाद एक रिपोर्ट आई कि श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन बैकपेन की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम स्कैन के लिए अस्पताल ले गई। उनकी चोट पर BCCI की मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट में पहली पारी में विध्वंसक बैटिंग करते हुए उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रनों की शतकीय पारी के दम पर 480 रन बनाए थे।
सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-1 की बढ़त बना चुका है। उसने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीते थे, लेकिन इंदौर में उसे हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत के लिए यह मैच इसलिए जीतना जरूरी है, क्योंकि अगर उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो जीत दर्ज करना पड़ेगा। ड्रॉ या हार होने की स्थिति में टीम इंडिया को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
Post Views: 42