बांग्लादेश में वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने इस दौरान कहा कि टीम कमबैक करना जानती हैं। इससे पहले भी हमने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद वापसी की है। स्पिनर्स के लिए टीम तैयार है, अगले मैच में हमारे बैटर्स भी स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते नजर आएंगे।
स्पिनर्स नहीं कर सकेंगे परेशान
पहले
वनडे में स्पिनर्स ने 6 इंडियन बैटर्स के विकेट चटकाए थे। अगले मैच में
भारत क्या स्ट्रैटजी अपनाएगा। इस सवाल पर धवन बोले कि टीम इंडिया कमबैक
करना जानती है। स्पिनर्स को अटैक करने के लिए हमारे बल्लेबाज अगले मैच में
स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते नजर आएंगे। वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में है,
जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। उसे देखते हुए हमने स्पिन को अटैक करने की
स्ट्रैटजी बनाई है।
इमोशनल हैं बांग्लादेशी फैंस
दूसरे
मैच में कमबैक को लेकर धवन बोले कि टीम इंडिया ने कई बार पहला मैच गंवाने
के बाद सीरीज जीती है। हम कमबैक जानते हैं, दूसरे मैच में सभी इसे देखेंगे।
टीम कल के मैच के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है। हम उनका सामना करने के
लिए पूरे तरह से तैयार हैं।
बांग्लादेश एक टीम के रूप में इम्प्रूव हुआ है। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला, इसीलिए उन्हें जीत मिली। उनके फैंस भी बहुत इमोशनल हैं। इस तरह की जीत देखकर भावनाओं में बह जाते हैं। इस लेवल पर उनका ये उत्साह और टीम के लिए सपोर्ट देखकर खुशी हुई।
सुंदर एक बेहतरीन ऑलराउंडर
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन
सुंदर ने पहले वनडे में 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्हें लेकर धवन ने
कहा, सुंदर काफी टाइम तक इंजरी से जूझते रहे। ठीक होते ही उन्होंने
न्यूजीलैंड में खुद को बल्ले से साबित किया। उनकी ऑफ स्पिन समझ पाना भी कई
बार मुश्किल हो जाता है। हम उन्हें आगे और मौके देना चाहते हैं। अगर वे
इंजरी कंट्रोल करने में कामयाब हुए तो भारत को कई मैच जिता सकते हैं।
शार्दूल पूरी तरह फिट
पिछले मैच में बॉलिंग के दौरान
शार्दूल ठाकुर को पैर में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद वे कुछ देर फील्ड
पर नहीं थे। उनकी फिटनेस पर धवन बोले, शार्दूल को माइनर स्ट्रैन था। वे अब
पूरी तरह से फिट हैं। वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी पहले मैच से पहले
इंजर्ड हो गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह फिट हो चुकै हैं। दूसरे वनडे में
उन्हें मौका मिल सकता है।