ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में वापसी की और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रने के लक्ष्य को एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
सबसे कम गेंदों में हार गई टीम इंडिया
इस मैच में भारतीय टीम और उसके कप्तान रोहित शर्मा के नाम घर में सबसे कम गेंदों में हार का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस मैच में 1135 गेंदें लगीं। इससे पहले इंग्लैंड और भारत के बीच कानपुर में 1951/52 में 1459 गेंदों में मैच का रिजल्ट निकला था, जो भारत के खिलाफ गया था।
पिछले 10 साल में घर में भारत की तीसरी हार
पिछले 10 सालों में भारतीय टीम की अपने घरेलू मैदान पर यह तीसरी हार है। इससे पहले 2017 में स्टीव स्मिथ वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुण में हराया था, जबकि 2021 में जो रूट की इंग्लिश टीम ने चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज की थी।
3 दिन में छठी बार भारत हारा
टेस्ट इतिहास में छठा बार ऐसा हुआ कि भारत अपने घर में सिर्फ 3 दिन में हार गया। पहली बार वह 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में हारा था। इसके बाद 1999 में साउथ अफ्रीका, 2000, 2017 और अब 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हारा है।