चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर साइबर अपराधों पर रोक-थाम तथा प्रभावी नियंत्रण पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.2024 को नगर पालिका परिषद फतेहपुर के हाल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों सहित उपस्थित जनमानस को साइबर अपराध से बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया। उपस्थित सभी लोगो को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध, ओटीपी फ्राड, एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करना, लोन फ्राड, सेक्सटार्शन फ्राड, सोशल मीडिया फ्राड, कस्टमर केयर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, कलर ट्रेडिंग, शादी के नाम पर फ्राड आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजकुमार मौर्य व अधिशाषी अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ साइबर टीम से निरीक्षक मो0 कमर खान व का0 प्रवीन सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
