हमीरपुर ब्यूरो :–
पड़ोसी के घर बर्थ डे पार्टी में लगाया गया डीजे एक मासूम बच्ची की मौत का सबब बन गया। कार्यक्रम निपटने के बाद दरवाजे पर खड़ा डीजे फ्रेम खेलते समय बच्ची के ऊपर गिर गया जिसके सिर पर गंभीर चोटे आने से घायल बच्ची की इलाज के दौरान देर शाम जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतका की मां ने डीजे संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। शहर के मेरापुर निवासी स्वामी प्रसाद निषाद के पड़ोसी योगेश कुमार डीजे संचालक है जिसके बच्चे का शुक्रवार के दिन जन्मदिन था। योगेश ने दरवाजे पर डीजे लगाया हुआ था। कार्यक्रम निपटने के बाद डीजे का फ्रेम बाहर ही लगा रहा। शुक्रवार की शाम को पड़ोसियों के बच्चे डीजे फ्रेम के आसपास ही खेल रहे थे, तभी अचानक फ्रेम स्वामी प्रसाद की तीन वर्षीय पुत्री सुरभि के सिर के ऊपर गिर गया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में योगेश ही बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद बच्ची के परिजन भी अस्पताल भागे, उनके अस्पताल पहुंचते ही योगेश वहां से निकल गया। सुरभि की दादी कुसमा ने बताया कि बच्ची को कानपुर ले जाने के लिए स्वामी प्रसाद पैसों का बंदोबस्त करने निकल गया, जिसमें देरी हो गई और देर शाम बच्ची ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका की मां उमा ने योगेश के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने बच्ची के शव को