सीतापुर हबीबपुर निवासी राजू का पांच वर्ष का बेटा सत्यम अपने पिता के साथ सीतापुर से घर वापस जा रहा था। तभी गले में मांझा फंसने से वह घायल हो गया। परिजन तत्काल घायल सत्यम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। पिता ने बताया कि वह जरुरी काम से सीतापुर आए थे। वापस घर जा रहे थे। तभी रामकोट थानाक्षेत्र के कनवाखेड़ा के पास अचानक मांझा बेटे के गले में फंस गया। देखते ही देखते खून बहने लगा। तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल आए हैं, जहां इलाज किया जा रहा है।




