गोशाला आए मक्का साइलेज में निकले कीड़े
चर्चा आज की मिश्रिख संवाददाता
सीतापुर गोदलामऊ तेरवा गांव स्थित अस्थायी गोशाला में गोवंशों के लिए भेजे गए मक्के के साइलेज में कीड़े निकलने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र अर्कवंशी ने बताया कि गोशाला में भेजे गए मक्का साइलेज में कीड़ा निकला हैयह गाजियाबाद की एक फर्म से खरीदकर भेजा गया है।
साइलेज चारे के बंडल में बड़े-बड़े कीड़े निकल रहे हैं। बताया कि साइलेज चारे के एक पैकेट का वजन एक क्विंटल है। एक पैकेट का मूल्य 850 रुपये है। यह जबरन सप्लाई किया जा रहा है। आरोप लगाया कि इसे लेने से मना करने पर गोशाला की जांच करने की धमकी दी जाती है।
बताया कि कुछ दिन पूर्व नारायणपुर ग्राम पंचायत की गोशाला में भी साइलेज में कीड़े निकले थे। पशु चिकित्साधिकारी आलोक शुक्ला ने बताया कि फर्म द्वारा किए जा रहे चारा सप्लाई में कीड़ा निकलने की जानकारी मिली है। उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जांच की जाएगी।





