प्रयागराज 26 सितंबर। “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत “स्वच्छ भोजन पहल”/”स्वच्छ फूड इनवाईट” में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सभी स्टाल के समानो जैसे बिस्किट,नमकीन,पानी,कोल्डड्रिंक,चिप्स अन्य समानों की गुणवत्ता और एक्सपायरी की जांच करने के साथ ही कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली गाड़ियों जैसे-12816, 12816,12506,12561,12107 के पेंट्रीकार की खाद्य सामाग्री एवम साफ सफाई सफाई एवं पेंट्रीकार में कार्यरत वेंडर, कुक आदि के व्यक्तिगत स्वछता की भी जांच किया गया। खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता नियंत्रण के तहत खाद्य नमूनों का संग्रह भी किया गया ।जांच के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबन्धक कानपुर श्री संतोष कुमार त्रिपाठी ,खानपान निरीक्षक, गौरव , स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अतुल, कामरान, वाणिज्य निरीक्षक श्री के डी मीणा, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री वी के तिवारी, रोमित चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।