*एक के बाद एक वारदात इंस्पेक्टर पर गिरी गाज*
सहारनपुर, थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक के बाद एक वारदात को होने पर इंस्पेक्टर पर गाज गिरी है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सदर बाजार को थानेदारी से हटा दिया गया है।
उनके स्थान पर प्रवेश कुमार को सदर बाजार थाने का चार्ज सौंपा गया है। इसके साथ ही दूसरे जिलों ट्रांसफर हो चुके इंस्पेक्टर देहात कोतवाली और गंगोह को भी रवाना कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सदर बाजार थाना क्षेत्र में दीपावली के समय से ही लगातार वारदात हो रही थी। दीपावली के दिन एक घर में चोरी हुई थी। जबकि, एक मकान में बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था। लेकिन, पुलिस दोनों की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई। जिसे देखते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर सदर बाजार रमेश चंद्र को हटा दिया है। उन्हें प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है। जबकि, उनके स्थान पर प्रवेश कुमार को इंस्पेक्टर सदर बाजार बनाया गया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर देहात कोतवाली मनोज चाहल का दूसरे जिले में ट्रांसफर हो गया। उनके स्थान पर सत्येंद्र प्रकाश सिंह को इंपेक्टर देहात कोतवाली बनाया गया है। इंस्पेक्टर गंगोह प्रभाकर कैंतुरा को भी दूसरे जिले के लिए रवाना कर दिया गया। उनके स्थान पर अविनाश गौतम को इंस्पेक्टर गंगोह बनाया गया है।