इंटरलॉकिंग,चक मार्ग,नल रिवोर, शिलापट पत्थर के नाम पर दोनों हाथों से मचाई गयी लूट




सचिव, प्रधान, तकनीकी सहायक की मनमानी भ्रष्टाचार की गढ़ रही कहानी
चर्चा आज की
कसमण्डा/सीतापुर
विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत जगदीशपुर में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि आम जनमानस काफी परेशान है लेकिन जिम्मेदार है कि अपनी भ्रष्टाचार की रणनीति से बाज नहीं आ रहे मानकविहीन इंटरलॉकिंग,नाली र्निमाण,चकबंध का निर्माण कार्य कराया गया जो आज अपने आप की बर्बादी पर आंसू बहा रहा है
शिलापट पत्थर के नाम पर भी दुवालो पर लिख भारी धनराशि निकाल ली गयी जो फोटो वीडियो में दर्शाता है लेकिन जिम्मेदार खुश हैं क्योंकि उन्होंने अपना भारी भरकम कमीशन लेकर सरकार की योजनाएं फेल करने में प्रधान सचिव,रोजगार सेवक ,तकनीकी सहायक का योगदान किया गया है आखिर क्यों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस को सुविधा दिलाने के लिए सरकार भारी भरकम धनरासी खर्च कर रही है जबकि जिम्मेदार है कि अपनी झोली भरने का काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत जगदीशपुर में हुए सभी विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर होना तय है ग्रामीण काफी परेशान है जब सूत्रों से जानकारी की गई तो पता चला कि भारी भरकम कमीशन बाजी के चक्कर में सरकार की योजनाएं जगदीशपुर में फेल होती नजर आ रही हैं लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा संरक्षण देकर भ्रष्टाचार बराबर कराया जा रहा है आखिर कब ग्रामीणों को न्याय मिलेगा कब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी अगर समय रहते जिलाधिकारी ने ध्यान न दिया तो आने वाले समय में विकासखंड कसमंडा की सबसे खराब ग्राम पंचायत जगदीशपुर नजर आएगी क्योंकि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले सरकार की नीतियों को फेल करने पर आमदा हैं देखना है जिलाधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है योगी सरकार को अधिकारी लग रहे पलीता जांच करता अधिकारी क्या जांच कर रहे हैं






