अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, में दिनांक 9 मार्च 2025 को ‘ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ एवं कैरियर स्टडीज संस्थान’ द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती-वंदना और दीप- प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।जिसमें ‘तहरीम दास स्मारक वार्ता जीवन के सबक: अपनी वास्तविक योग्यता को प्राप्त करनासी विषय पर डॉ. मीनाक्षी पाहवा प्रोफेसर, अंग्रेजी एवं आधुनिक यूरोपियन भाषाएं विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. प्रेरणा कपूर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ, डॉ. उर्वशी साहनी सामाजिक उद्यमी और सुश्री जोहरा चटर्जी सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी ने अपने-अपने जीवन के महत्वपूर्ण अनुभवों और विचारों को हम सबके साथ साझा किया। इसके साथ ही आज महिला-दिवस के अवसर पर महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनने के उपाय भी बताए। इस अवसर पर अवध एजुकेशन सोसाइटी, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुश्री ज़रीन वीकाजी ने अतिथियों का स्वागत किया, कैरियर स्टडीज संस्थान’ की निदेशक सुश्री कविता दास ने श्रीमती तहरीम दास के जीवन पर प्रकाश डाला। अन्य गणमान्य व्यक्ति, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, और महाविद्यालय की वर्तमान एवं भूतपूर्व शिक्षिकाएं, और छात्राएं उपस्थित थी। इसके साथ संस्थापक निदेशक, आई सी एस, डॉ. अमृता दास और सुश्री कविता दास तथा निदेशक संचालक, श्री अजीत दास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो बीना राय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए ये बताया कि महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है सब कुछ संभव है,बस नेक नीयत और हौंसला रखते हुए मेहनत से बदलाव के लिए कार्य करना होगा। कुछ भी असंभव नहीं है। कार्यक्रम की निदेशक सुश्री कविता दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।





