मुंबई: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिती बनी हुई है। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई है।वॉल स्ट्रीट पर कारोबार के बाद बीएसई इनफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र था। इसमें केपीआईटी टेक्नोलॉजीज और एलटीआईएमइंडट्री लिमिटेड के नेतृत्व में 1% से ज्यादा इजाफा हुआ है। बीएसई मेटल में पॉवर सेक्टर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा। अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) के शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट पर बंद हुए।
सुबह 10:20 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.04% की गिरावट के साथ 57,902 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.15% गिरकर 17,052 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पर, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया टॉप गेनर्स थे। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील बाजार टॉप लूजर्स में शामिल थे।