नई दिल्ली: बेंगलुरु, दिल्ली आदि जैसे महनगरों में सेलेक्ट मॉल चल रहे हैं। इन मॉल को चलाने वाले नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT का IPO आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। लेकिन इसके आईपीओ को दलाल स्ट्रीट पर फीकी सलामी मिली। आईपीओ के जरिए इसकी एक यूनिट निवेशकों को 100 रुपये में मिली थी। बीएसई पर यह 102.27 रुपये पर लिस्ट हुआ। मतलब कि महज 2.27 फीसदी का लाभ। हालांकि कारोबार के दौरान इसका शेयर 104.90 रुपये तक गया। तब भी यह लाभ पांच फीसदी से भी कम ही है।




देश का पहला रिटेल आरईआईटी
बीते 9 मई को खुला था आईपीओ
नेक्स सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ बीते 9 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसमें 11 मई तक आवेदन दिया जा सकता था। आज यह बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो गया। इस आईपीओ प्रक्रिया में कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स ने 1,440 करोड़ रुपए लगाए थे।
14 शहरों में है कंपनी के मॉल
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की बात करें तो यह देश का सबसे बड़ा मॉल प्लेटफॉर्म है। कंपनी के 14 प्रमुख शहरों में 17 हाई क्वालिटी एसेट्स शामिल हैं।

Artificial intelligence creates content for the site, no worse than a copywriter, you can also use it to write articles. 100% uniqueness :). Click Here: https://google.com/amp/s/clck.ru/32oo8j