प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली में कहीं वरिष्ठ सहायक आवास पटल की भूमिका तो नहीं…
गृह ब्लाक पहाड़ी में तैनात वरिष्ठ सहायक के नित नए कारनामें आ रहे सामने…
आवास योजना से संबंधित सभी दस्तावेज़ वरिष्ठ सहायक आवास पटल के पास… तो फिर कैसे हो गई बड़ी धांधली…
ज़िला प्रशासन वरिष्ठ सहायक आवास पटल के दस्तावेजों की कराए सही तरीके से जांच… तो बहुत बड़ी धांधली का खुल जायेगा काला चिट्ठा…
चित्रकूट. पहाड़ी विकास खण्ड में तैनात वरिष्ठ सहायक आवास पटल रमेश प्रसाद पटेल की मनमानी ख़ूब देखने को मिल रही है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों को पात्र दिखाकर आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है और आवास योजना का लाभ दिए जाने के एवज में मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है गृह ब्लाक में तैनात वरिष्ठ सहायक आवास पटल रमेश प्रसाद पटेल के नित नए कारनामें देखने को मिल रहे हैं ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली इसका जीता जागता उदाहरण है l
प्रधानमंत्री आवास योजना पर अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिए जाने को लेकर ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग निवासी जगजीवन ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी उक्त शिकायत की जॉच के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी के पत्रांक 2756/शिकायत/जॉच/2022.23 दिनांक 16/01/2023को जॉच कमेटी गठित की गई थी l
जिसमें जांच टीम का अध्यक्ष रूपनारायण सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जीवनलाल सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) सदस्य, उदयभान सिंह बी.ओ.(पी.वी.डी.) सदस्य व कमलेश सिंह सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) सदस्य को जांच टीम में रखा गया था व इस जांच टीम द्वारा उक्त प्रकरण की संयुक्त जांच मौक़े पर जाकर 14पैरामीटर के आधार पर स्थलीय निरीक्षण/जॉच करते हुए पात्र/अपात्र लाभार्थियों की रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया था जिसमें जॉच टीम द्वारा मौक़े पर जाकर जांच की गई थी l
वहीं ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग निवासी शिकायत कर्ता नीरज उर्फ पप्पी क्रांतिकारी दलित नेता, बलकेश्वर सिंह पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य व जगजीवन दलित नेता निवासी ममसी बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली को लेकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय को शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की थी परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. द्वारा 29/03/2023 को ममसी बुजुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हुई धांधली की जॉच की थी जिसमें अपात्र लाभार्थियों श्रीमती गीता पत्नी रामप्रकाश, श्रीमती सत्यभामा पत्नी शिवमोहन व श्रीमती सीता पत्नी रामनरेश का गलत चयन कर शासकीय धनराशि भेजवाने के आरोप जॉच टीम पर लगाए गए थे जिसमें जांच टीम सदस्य कमलेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) को निलंबित किया गया था l
ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली की जॉच के लिए रूपनारायण सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को जांच टीम का अध्यक्ष बनाया गया था वहीं दूसरी ओर अन्य अधिकारी को जांच अधिकारी बनाने के बजाय रूपनारायण सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सेक्टर अधिकारी बनाकर जॉच कराई गई l
सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि जब प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच को लेकर जॉच टीम का अध्यक्ष रूपनारायण सिंह को बनाया गया था तो फिर उसी जॉच के लिए सेक्टर अधिकारी क्यों बनाया गया था l
वहीं ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों को पात्र दिखाकर आवास योजना का लाभ दिए जाने वाले मामले में वरिष्ठ सहायक आवास पटल रमेश प्रसाद पटेल पर आखिर क्यों कार्यवाही नहीं की गई है जबकि आवास योजना का लाभ देने के सारे दस्तावेज़ आवास पटल के बाबू के पास ही होती है l
प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों को पात्र दिखाकर आवास योजना का लाभ देने वाले वरिष्ठ सहायक आवास पटल रमेश प्रसाद पटेल की जॉच कराकर ज़िला प्रशासन कब आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l