आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का चीफ अबू हसन अल हाशिमी मारा गया है। इसी संगठन के प्रवक्ता ने उसकी मौत की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों से लड़ाई के दौरान चीफ की मौत हो गई। 9 महीने पहले ही उसे संगठन का लीडर बनाया गया था।
अबू हसन के मारे जाने के बाद संगठन के नए चीफ का भी ऐलान कर दिया गया है। अब ISIS का नया चीफ अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी होगा।
अबु हसन के मौत की पूरी जानकारी नहीं
ISIS
प्रवक्ता ने चीफ की मौत की पुष्टि तो कर दी, लेकिन यह नहीं बताया कि उसकी
मौत कैसे हुई? किस संगठन या आर्मी से लड़ते वक्त वह मारा गया है? इन सभी
बातों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फरवरी में मारा गया था पुराना चीफ
फरवरी
2022 में अमेरिका ने ISIS के पुराने चीफ इब्राहिम अल हाशमी अल कुरैशी को
मार गिराया था। अमेरिका के प्रेसिडेंट ने एक बयान जारी कर कहा था कि हमने
जंग के मैदान में अबू इब्राहिम अल हाशमी को मार गिराया है। वो ISIS का लीडर
था। हालांकि, संगठन ने मार्च में पहली बार अल हाशमी के मारे जाने की
पुष्टि की थी और इसके बाद अबू हसन को नया लीडर बना दिया गया था।