“प्रेस कार्ड” जेब में रखना आसान है, लेकिन उसे गरिमा से संभालना “कठिन”, पत्रकारिता को पेशा नहीं, सेवा बनाइए
संत कबीर नगर 20 मई 2025,
आज जब हम पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति पर दृष्टिपात करते हैं, तो स्पष्ट दिखाई देता है कि यह पेशा अब अपनी मूल आत्मा से दूर होता जा रहा है। पत्रकारिता, जो कभी समाज का दर्पण मानी जाती थी, आज धुंधलाए शीशे में बदलती जा रही है। जहां पत्रकार कलम की धार से सत्ता को आईना दिखाते थे, वहीं आज एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो माइक और कैमरे को हथियार बनाकर अपने निजी स्वार्थ सिद्ध कर रहा है। “प्रेस कार्ड जेब में रखना आसान है, लेकिन उसे गरिमा से संभालना कठिन” यह वाक्य आज के तथाकथित पत्रकारों पर पूर्णतः लागू होता है। हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर एक नया ‘पत्रकार’ जन्म ले रहा है, जिसे न तो पत्रकारिता के सिद्धांतों की जानकारी है, न भाषा की मर्यादा का बोध और न ही सामाजिक सरोकार की समझ। फेसबुक पेज बनाकर, यूट्यूब चैनल खोलकर, खुद को “राष्ट्रीय पत्रकार” घोषित कर देना आज जितना आसान हो गया है, उतना ही कठिन हो गया है असली पत्रकारों के लिए अपनी साख बचाना। पत्रकारिता एक साधना है, यह केवल खबर दिखाने या छापने का काम नहीं, बल्कि वह मिशन है, जो समाज की सच्चाइयों को निष्पक्ष रूप से सामने लाता है। यह वह माध्यम है जो गरीब की आवाज को मंच देता है, शासन की चूक पर सवाल खड़ा करता है और राष्ट्रहित में बिना भय के कलम चलाता है। बिना किसी लोभ अच्छा लालच के आम जन समुदाय के दुख में हिस्सा बनकर उनका सहयोग भी करता है और सुख में हिस्सा बनकर उनकी खुशियों में भी शामिल होता है। पत्रकार गरीब हो सकता है लेकिन शोषक नहीं, इसलिए पत्रकार बंधुओ का सम्मान करें वह आपके लिए लड़ाई लड़ते हैं वह भी निशुल्क। पत्रकार बंधुओ को आपस में बटना नहीं चाहिए, क्योंकि आजकल राजनीतिज्ञ, बड़े सामाजिक कार्यकर्ता, बड़े व्यापारी के अपने-अपने निजी पत्रकार होते हैं जो निरंतर पत्रकारिता की ग
गरिमा को गिरते रहते हैं ऐसे पत्रकारों को वृद्धावली वचन करना है इनको आम जनमानस के सुख-दुख से कोई वास्ता नहीं है, किसी भी प्रकार से धन अर्जन करना इनका मुख्य उद्देश्य है ऐसे पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकार बंधु अगर दूर रहें तो गरिमा बची रहेगी क्योंकि ऐसे पत्रकारों की बाढ़ आ गई है। पत्रकारिता समदर्शी होती है समान दृष्टि से जीव जगत के समस्त क्रियाकलापों पर नजर रखती है और यथा स्थिति के बारे में आम लोगों को बताती है और जागरूक भी करती है इसलिए वरिष्ठ एवं विचारवान पत्रकार बंधुओ को पत्रकारिता की गरिमा स्वयं बचाने होगी अन्यथा पेशेवर पत्रकार पत्रकारिता की गरिमा को धूमिल करने एवं धन अर्जन करने में लगे हुए हैं।





