अशोकनगर जिले में बीते 5 दिनों से मौसम मैं बदला बना हुआ था। रात के समय जिले भर में 2 घंटे से अधिक समय तक कुछ स्थानों पर तेज तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई। मंगलवार की सुबह की समय से मौसम साफ हो गया है और तेज धूप निकली है। अब किसानों के लिए खतरा टल गया है। हालांकि इस बारिश से फसलों को काफी नुकसान हो गया है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है आगामी दिनों में तेज धूप निकलने के कारण दिन और रात के बारे में उछाल आएगा। वर्तमान समय में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है तो वहीं रात का पारा भी 15 डिग्री सेल्सियस पर बना है। अगले 1 सप्ताह में दिन का पारा 33 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच जाएगा तो वही रात का पारा भी 17 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा।
शाम को कई जगह हुई थी ओलावृष्टि
अशोकनगर जिले में सोमवार की शाम के समय कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। दियाधरी सहित आसपास के कई गांवों में 5 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे, इसके कारण फसलों में काफी नुकसान हो गया है। इससे एक दिन पहले शाढौरा व ईसागढ़ क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई थी। वहीं मुंगावली क्षेत्र में एक दर्जन गांव ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह से फसल खराब हो गई है