लम्पी स्किन रोग से बचाव और नियंत्रण हेतु पशुधन विकास विभाग कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित किया गया है। जिला बस्तर उड़ीसा राज्य की सीमा से जुडी है इसलिये जिले के सीमावर्ती ग्रामों में अन्य राज्यों से पशुओं के आवागमन पर नियंत्रण हेतु चेकपोस्ट स्थापित कर नियमित बार्डर चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। समस्त विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कोटवार, सचिव, सरपंच एवं ग्रामीणों को उक्त बीमारी के संबंध में समझाईश देकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री चंदन कुमार के आदेशानुसार पशुओं के आवागमन, साप्ताहिक पशुबाजार, पशुमेला, पशु क्रय विक्रय पर आगामी आदेश तक रोक लगाया गया है। रोग प्रकोप की स्थिति को दृष्टीगत रखते हुए स्वस्थ पशुओं में प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, प्रभावित पशुओ में उपचार एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।