जय मां पंच पकरिया देवी धाम पर प्रधान के प्रयासों से हुआ कायाकल्प
ग्राम पंचायत टेड़वा कला के प्रधान द्वारा यात्री प्रतीक्षालय व इंटरलॉकिंग व लाइट की कराई गयी समुचित व्यवस्था




सकरन सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत टेडवा कला में स्थित जय मां पंच पकरिया देवी स्थान पर प्रधान के सहयोग से यात्री प्रतीक्षालय व विशवां विधायक व पूर्व सांसद के सहयोग से इंटरलॉकिंग व विद्युत व्यवस्था की समुचित व्यवस्था धाम पर कराई गई जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल रहताहै आसपास पेड़ों से घिरा स्थान व यात्री प्रतीक्षालय में बनी बेंच चारों तरफ हरियाली का माहौल लगातार प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा धाम पर सफाई व्यवस्था व विकास कार्य कराए जा रहे हैं विधानसभा विशवां के निर्वाचित विधायक, पूर्व सांसद के द्वारा इस धाम का यात्री प्रतीक्षालय लाइट इंटरलॉकिंग आदि का समस्त कार्य व सौंदर्यीकरण कराया गया जिससे क्षेत्र में जनप्रतिनिधि विधायक की काफी चर्चा हो रही हैं जिससे आम जनमानस में प्रधान के प्रति काफी अच्छी पहल ग्रामीण मान रहे हैं और चारों तरफ ग्राम पंचायत का चौमुखी विकास भी हो रहा है


