अवैध कच्ची शराब के निर्माता पर कार्यवाही कर भेजा गया जेल : संदीप त्रिपाठी (आबकारी,निरीक्षक)
बदौसा – आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिलाधिकारी बांदा के निर्देशन में आज दिनांक 8 मार्च 2025 को आबकारी पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा अतर्रा क्षेत्र के बदौसा थाना अंतर्गत बाघे नदी कछार में केवटनपुरवा, केवटरा में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान कछार के किनारे बसे लगभग दर्जन भर से अधिक घरों की सघन तलाशी ली गई ,साथ ही नदी के किनारे खेतों झाड़ियों तथा अन्य जंगली क्षेत्र में भी शघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान अलग-अलग जगहों से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा खेतों में प्लास्टिक के डिब्बो में दबाकर रखी गई लगभग 200 किलो महुआ लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही के तहत एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई तथा उसे जेल भेज दिया गया।जिला आबकारी अधिकारी बांदा द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है,किसी भी कीमत पर इसे फलने फूलने नहीं दिया जाएगा,टीम बनाकर एक नियमित अंतराल पर लगातार दबिश कार्य किया जा रहा है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार राजीव कुमार मय स्टाफ प्रभारी निरीक्षक बदौसा राम नारायण सरोज तथा आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी प्रभात वर्धन सुनील कुमार मय टीम लाला दीवान रामसागर पांडे चंद्रशेखर अनुराग प्रशांत अनीता आदि उपस्थित रहे।





