आगरा में जलेबी को लेकर क्या है आपकी राय
हरियाणा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में कोई रहा है तो वह है जलेबी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से जलेबी को लेकर दिए गए बयान के बाद यह जलेबी ऐसी छाई कि आज मतगणना वाले दिन हर ओर केवल इसी की चर्चा रही. सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रैंड करने लगी. सुबह जब कांग्रेस बहुमत से अधिक सीटों पर आगे थी तो कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर से लोगों को जलेबी दिवस की शुभकामनाएं दी गईं, लेकिन 10 बजे के बाद बाजी ऐसी पलटी की बीजेपी ने जलेबी को भी अपने पक्ष में ले लिया.
हरियाणा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने जलेबी को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष और तंज कसने शुरू कर दिए. यही नहीं जगह—जगह भाजपा नेताओं ने जलेबी को तलना शुरू कर दिया. खासकर राहुल गांधी को लेकर जमकर निशाना साधा गया और मीम्स बनाए गए.
यहां से शुरू हुई थी जलेबी पर चर्चा
हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली के मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मातू राम की बड़ी जलेबियों का डिब्बा भेंट किया था. राहुल गांधी ने इन जलेबियों के स्वाद की सराहना की और इसके निर्यात की संभावनाआं पर चर्चा की. राहुल गांधी ने कांग्रेस की विजय संकल्प रेली के मंच से जब इन जलेबियों के किसी बड़े कारखाने में तैयार किए जाने, हजारों लोगों को रोजगार मिलने और देश—विदेश में निर्यात करने पर फोकस किया तो उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
आगरा—मथुरा में टेस्टी जलेबियां
आगरा मथुरा में जलेबियां खूब खाई जाती हैं. आपको किसी भी हलवाई की दुकान पर टेस्टी जलेबियां मिल जाएंगी. लोग सुबह भी दही—जलेबी या बेढ़ई—जलेबी का नाश्ता करना पसंद करते हैं. मथुरा के गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर जतीपुरा पर सुबह के समय लोगों को स्पेशल आलू की जलेबी बेची जाती हैं.