जान्हवी कपूर आज 6 मार्च को अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जान्हवी काफी कम समय में बॉलीवुड में अपने लिए एक खास जगह बना पाने में कामयाब रही हैं। जान्हवी कपूर ने साल 2018 में ‘धड़क’ से एंट्री की और अब तक अलग-अलग फिल्मों में अलग तरह के रोल किए। जान्हवी कपूर की पहली फिल्म रिलीज होने के ठीक 5 महीने 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत हो गई। जान्हवी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मां की मौत के बाद अजीब सा सुकून महसूस हुआ।
जान्हवी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि मां की मौत के बाद उन्हें कैसा एहसास हुआ। बरखा दत्त से बातचीत में जान्हवी ने कहा कि उन्हें अपनी मां के गुजरने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे उनके दिल में छेद हो गया हो। लेकिन इसी के साथ दूसरी तरफ एक वो एहसास भी था कि मेरी लाइफ में जो कुछ अच्छी चीजें और प्रिविलेज्ड हैं उसे बैलेंस करने के लिए मुझे ये दुख मिला है।’
जान्हवी कपूर ने कहा- ये एक बहुत अजीब सा सुकून था
उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगने लगा कि ठीक है मेरे साथ जो बुरा हुआ शायद मैं उसी लायक हूं। शायद मैं भयानक दुख डिजर्व करती थी जो मेरे साथ घटी थी। ये एक बहुत अजीब सा सुकून था, जिसे मैं उस वक्त महसूस कर रही थी।’ जान्हवी ने ये भी बताया कि डेब्यू फिल्म से पहले मां श्रीदेवी से उनकी क्या बातचीत हुई थी जो कि उनके जाने के बाद अब धुंधली पड़ गई है।
24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में गिरने से मौत
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ याद है। वो पूरा महीना मेरे लिए काफी धुंधला पड़ गया है और उसके बाद का भी काफी समय धुंधला है।’ उन्होंने कहा कि मां के जाने के बाद उन्होंने अपना अधिक समय काम में बिताया है। बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में गिरने से मौत हो गई, जहां वह अपने भांजे अरमान जैन की शादी में शामिल होने पहुंची थीं।
मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘बवाल’ जैसी फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी की आखिरी फिल्म ‘मिली’ थी जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वह राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वरुण धवन के साथ एक फिल्म ‘बवाल’ भी उनकी झोली में है।