दैनिक चर्चा आज की ब्योरो




जनपद जौनपुर में,भूमाफिया ने चांदमारी कॉलोनी में,धार्मिक स्थल डीहबाबा की जमीन एवं वहाँ जाने के लिए। सार्वजानिक रास्ते कब्जा करने के लिए। लोहे का गेट लगा कर बंद कर दिया। जबकि सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश है कि सार्वजनिक रास्ते को बंद न किया जाय।उसी रास्ते से आगे एक वरिष्ठ पत्रकार के घर जाने का भी रास्ता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कन्हैईपुर में,बंजर जमीन आराजी नंबर 11 में,बनी सैकड़ो वर्ष पुरानी डीहबाबा /मजार है। जहाँ शादी विवाह या अन्य शुभ कार्यों की शुरुआत डीहबाबा पर माथा टेक कर ही की जाती है।उस जमीन पर भूमाफियाओं की नजर थी। जिसे कूट रचना कर बीरबल यादव ने अपने नाम करा लिया। और तहसील एवं पुलिस को मैनेज कर निर्माण शुरू करा दिया। सैकड़ो साल पहले बने धार्मिक स्थल डीह बाबा की जमीन एवं रास्ते को लोहे का गेट लगा कर बंद कर कब्जा कर कर रहा है। इस संबंध मे स्थानीय लोगों ने बताया कि दो माह पूर्व जब डीहबाबा की जमीन एवं सार्वजानिक रास्ते को कब्जा करने एवं बंद करने के लिए।लगभग दो दर्जन लोगों के साथ बीरबल यादव एवं उनके पुत्रों द्वारा लोहे का गेट लगाया जा रहा था तब स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस एवं लाइन बाजार थाने पर सूचना दी। पुलिस आई भी लेकिन गेट हटवाया नहीं जा सका। जनपद वासियों ने पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय से निवेदन कि तत्काल भूमाफिया द्वारा। सार्वजानिक रास्ते को बंद करने के लगाए गए। अवैध लोहे के गेट को उखड़वा कर सार्वजानिक रास्ते को मुक्त कराने का गुहार लगाया ग्रामीणों ने।
