प्रांशु गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शालिनी पटेल ने भरी हुंकार।
ब्यूरो बांदा
बांदा – जनपद बांदा में सात माह पूर्व 16 अप्रैल को प्रांशु गुप्ता की हत्या,उसके दोस्तों के द्वारा की गई थी। जिससे संदर्भित 10 अक्टूबर को पांच अभियुक्त गण के विरुद्ध मुकदमा नगर कोतवाली,बांदा में पंजीकृत किया गया था,शव विच्छेदन में जांच हेतु भेजी गई बिसरा के परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ के होने की रिपोर्ट आई थी। संज्ञान में लाना है कि अभी तक उक्त प्रकरण में विवेचना जारी है पंजीकृत आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। प्रांशु गुप्ता के हत्या के आरोपियों के संबंध में जिला अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड की मांग है। कि इस केस का पर्दाफाश करके संदर्भित अभियुक्त गण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए अन्यथा की स्थिति में जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश मामले को अपने स्तर से उठाएगी और अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जनता दल यूनाइटेड की टीम सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी। पीड़ित परिवार के साथ बांदा स्थित अशोक लाट में में अनशन करने के लिए बाध्य होगी।