चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं बिल्कुल धड़ाम होती हुई नजर आ रही हैं।जहां गली,मोहल्लों,कस्बों तक में अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा हॉस्पिटल खोलकर एक मिनी क्लिनिक संचालन करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं कहीं कहीं पर तो हॉस्पिटल खोलकर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने का कार्य जारी है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है।अन्यथा की स्थित में अगर किसी हॉस्पिटल,क्लिनिक या फिर मेडिकल स्टोर की खबर अखबारों के पन्नों की सुर्खियां बनता है तो फिर केवल दिखावटी उस पर कार्यवाही कर विभागीय ताला लगभग एक महीने के लिए लगा दिया जाता है और फिर वही पुराना रवैया करके लक्ष्मी के दर्शन होते ही अवैध कार्य करने वाले हॉस्पिटल,क्लिनिक,मेडिकल स्टोर को खोलने का अभयदान दे दिया जाता है। हालांकि मामला कुछ भी हो लेकिन जानकारी के अनुसार अगर किसी को मेडिकल लाइन में कदम रखना है तो सबसे पहले सीएमओ ऑफिस पहुंचकर अपने महिनवारी की बातचीत कर ले तो ज्यादा सही रहता है
कुछ दिन पूर्व सीज हुए अवैध जीवन हॉस्पिटल संचालक ने अधिकारियों को धौंस दिखाना व मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना शुरू किया दिखाना वहीं सूत्रों फतेहपुर क्षेत्र में हथगांव से लेकर तक बिना रजिस्ट्रेशन,मानकविहीन बिना फायर एनओसी के हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर संचालित किए जा रहे हैं–