वोडाफोन आईडिया (VI) ने सालभर की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च किया है। नए अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान की कीमत 2,999 रुपए है। इसमें अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कलिंग के साथ यूजर को एक साल के लिए 865GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि जियो और एयरटेल भी 2,999 रुपए कीमत वाले प्लान ऑफर करते हैं, आज हम आपको तीनों कंपनियों के 2,999 रुपए वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
वोडाफोन आइडिया का 2999 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन
आइडिया का ये प्लान कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ कुल 850GB डाटा ऑफर किया जाता है। हर दिन 100
SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Binge All Night और Vi Movies &
TV Classic जैसी सर्विसेज की सुविधा मिलती है।
जियो का 2999 रुपए वाला प्लान
यह
प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
के साथ रोजाना 2.5GB डाटा (कुल 912.5GB) मिल रहा है। हर दिन 100 SMS की
सुविधा मिलती है। इसमें आपको जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो
सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल का 2999 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान
में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ
रोजाना 2GB (कुल 730GB) मिल रहा है। इसमें भी हर दिन 100 SMS की सुविधा
मिलती है। इसके साथ ही फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक पर 100 रुपए का
कैशबैक ऑफर किया जाता है।
जियो के सस्ते प्लान:200 रुपए से भी कम में महीनेभर चलेगा मोबाइल
जियो
अपने मोबाइल यूजर्स को कई ऐसे प्लान ऑफर करता है जिसमें 200 रुपए महीने से
भी कम में आपका मोबाइल महीनेभर चलेगा। इतना ही नहीं इन प्लान्स में आपको
अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। हम
आपको ऐसे ही 3 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।