ब्यूरो उन्नाव
मियागंज, उन्नाव 29 दिसंबर 2024 ।। हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा ग्राम सभा आसीवन में स्थित मशहूर आस्ताना सैय्यद इकरामुल हक गुदड़ी शाह बाबा मेला परिसर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता के मूल्यों को संरक्षित रखने के प्रति पत्रकारों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
पत्रकार सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन आचार्य जी रहे उनका कमेटी वी राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पदाधिकारी ने मालाओं से सम्मानित किया वही वक्ताओं में भाई जी सतीश बाजपेई मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन आचार्य बीके मिश्रा न्यूज़ एंकर अपर्णा राय फजलुर रहमान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफ़वी श्रवण कुमार पांडे शजाउर रहमान सफ़वी ने कहा कि पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और निर्भीकता बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है। पत्रकारों का धर्म है कि सत्य को निर्भीकता से जनता तक पहुंचाना। पत्रकारों के अच्छे व सराहनीय प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है और इस परिवर्तन को सराहा जाना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफ़वी ने कहा कि आज पत्रकारिता की एकता पर जोर देने की आवश्यकता है। पत्रकारिता को विभाजित नहीं किया जाना चाहिए और इसे संवाद के रूप में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर इसकी अखंडता और भलाई के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि वी के मिश्रा ने कहा कि आज जिस तरह पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं तथा निष्पक्ष खबर प्रकाशित व प्रसारित किए जाने पर झूठे मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि सैयद वसी साहब ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसलिए पत्रकारिता से जुड़े सभी पत्रकार साथियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका निर्वहन करना चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण कुमार पांडेय व संचालन फजलुर्रहमान ने किया। कार्यक्रम समापन के बाद सभी अतिथियों ने दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाई और मुल्क में अमन चैन, खुशहाली व तरक्की की दुआएं मांगी। इस मौके पर,सतीश बाजपेई, महेश चंद्र गुप्ता, जैगम नकवी, न्यूज़ एंकर अपर्णा राय, रानी खान, खुशनुमा उर्फ खुशबू खान, मोहम्मद जमाल हबीब अल्वी, कुलदीप त्रिपाठी, जब्बार अकरम इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व , राजा राजपूत, सूरज कुमार, शब्बीर अली व डॉक्टर राम बिहारी वर्मा सहित काफी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी सर्वप्रथम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नासिर खान उपाध्यक्ष आमिर खान उपाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी सदस्य कार्यकारिणी मोहम्मद रईस सदस्य कार्यकारिणी मोहम्मद नफीस मंसूरी सभी को सम्मानित कर अंग वस्त्र, शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान दिया और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहे।।