पत्रकारों ने की पचास लाख मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग




सिधौली/सीतापुर। महोली क्षेत्र में एक दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के संवाददाता की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में सिधौली तहसील के दर्जनों पत्रकारों ने आक्रोश जताते हुए मार्च निकाला और तहसील पहुंच कर छह सूत्री ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी हत्याकाण्ड के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर तहसील कार्यालय पर एकत्र होकर पत्रकारों ने नगर की तहसील रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग तक पत्रकार के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए मार्च निकाला। इसके बाद दोबारा तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। उपजिलाधिकारी, सिधौली की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार शशिबाला ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि आम जनमानस और जनमत तैयार करने वाले समाचार माध्यमों के लोगों को यदि निर्भयतापूर्वक अपने विचार व्यक्त करने और व्यवस्थागत कमियों को उजागर करने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तो लोकतंत्र केवल चुनावतंत्र बनकर रह जायेगा। बताते चले कि महोली तहसील में दबंग बदमाशों द्वारा एक राष्ट्रीय दैनिक के संवाददाता राघवेन्द्र वाजपेयी की सरेआम गोलीमार कर हत्या कर दी जाती है। यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर किया गया घृणित प्रयास है। उत्तर प्रदेश पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद मिश्रा ने बताया कि दिवंगत राघवेन्द्र वाजपेयी पिछले काफी समय से क्षेत्र में भूमि और अनाज की खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार एवं आम जनता के साथ हो रही लूट को उजागर कर रहे थे। यह घटना बहुत ही निंदनीय और पत्रकार बिरादरी के लिए गंभीर आघात है। प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए। उन्होंने हत्यारो को सजा दिए जाने को मांग की है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शरद मिश्र, इकराम, संजय पाण्डेय, दीपू बाजपेई, उमेश बाजपेई, उपेंद्र त्रिपाठी, दिग्विजय शुक्ला उर्फ मुन्नन, अनुराग आग्नेय, सूर्यांश शुक्ला, sk शुक्ला, जागृत मिश्रा, श्रीपति मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, अनिल चौरसिया, मोहम्मद वैश ,गुरप्रीत सिंह, अतुल तिवारी, राजन भार्गव, हिमांशु शुक्ला, जियाउल हक, लवी कुमार, अरुण मिश्र, पंकज सिंह चौहान, वायुनायक कश्यप, उत्तम कश्यप, गोविंद राज, विनय शुक्ला, विल्सन खान, सनोज मिश्र, शेष कुमार शुक्ला, छोटू मिश्र, रामू शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, हर्षित बाजपेई, पुष्पेंद्र सिंह, विवेक त्रिवेदी, शोभित सिंह, रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।




