मैहर जिले में इन दिनों पत्रकारो और प्रशासन के बीच मुद्दा गरमाया हुआ है प्रशासनिक खबरों के बहिष्कार के बाद अब मैहर जिले के सभी पत्रकार क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं और मांग पूरी न होने तक अनशन जारी रहने की बात पत्रकारो ने कही है।
दरअसल मैहर के पत्रकारों का कहना है कि मैहर को जिले रुप मे आये तकरीबन एक वर्ष का समय गुजर गया ऐसे में जिले में कई आयोजन हुए कई बैठके हुए पर कभी प्रशासन द्वारा पत्रकारो को नही बुलाया न ही कभी किसी भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया बीते कल मैहर में गौरव दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ मगर मैहर के गौरव के रूप में मनाए गए इस पर्व में पत्रकारों की किसी भी रूप में नही पूछा गया इसके साथ ही पत्रकारो ने आरोप लगाते हुए कहा कि नवरात्रि के इस पर्व में जहाँ देश भर से लाखों लोग माँ के दरबार में आते हैं ऐसे में समाचार संकलन के लिए जाना होता है मगर मैहर जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का पास नही बनाया गया जिससे पत्रकार मंदिर तक पहुँच सके इस सब चीजों से उपेक्षित पत्रकार आज प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह से मिलने पहुचे जहाँ दे