*पत्रकारों के संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपे*
हमीरपुर ब्यूरो :–
दो दिनों पूर्व सूबे के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकारों में काफी रोष है।जिसके चलते सोमवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलो में भी अलग अलग पत्रकार संगठनों ने ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
सोमवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने मुख्यमंत्री सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर के जिम्मेदार पदों पर आसीन जिम्मेदारों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ,वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।सभी संगठनों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपये जुर्माना की मांग की।
अलग-अलग दिए गए ज्ञापनों में उमेश कुमार,सुमित कुमार, शैलेंद्र सिंह,सुनील कुमार, भगवत प्रसाद गुप्ता, पवन गुप्ता,तुफैल ताहा, अजय प्रजापति ,धीरेंद्र कुमार ,विवेक तिवारी ,अमित सिंह ,अंशुल शुक्ला सौरभ मिश्रा राजेश अवस्थी,लक्ष्मी प्रसाद, आशीष कुमार , रामसिंह राजपूत, हरिमोहन चंसौरिया, रमाकांत कुटार, देवेंद्र राजपूत, सीतू सेंगर, मनोज शास्त्री, नेहा वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, शिवांक श्रीवास्तव, इरफान अली, सुनील राजपूत, दीपक साहू, संजय महान, दिलीप राजपूत, अतीक खान, कैलाश सोनी, दीपेंद्र राजपूत, वसीम बेग, देवेंद्र कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।





