नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT IPL 2023) को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे, जबकि गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। यह उसकी लगातार दूसरी जीत हे, जबकि दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। इसके साथ गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है।
मैच का सर्वश्रेष्ठ कैच राहुल तेवतिया (DC vs GT Best Catch of the Match) ने लपका। 67 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका Rilee Rossouw के रूप में लगा। अल्जारी की तेज तर्रार गेंद पर साउथ अफ्रीकी तूफानी बल्लेबाज पूरी तरह गच्चा खा गया। वह आखिरी मोमेंट पर उछाल लेती गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ल से टकराने के बाद बैकवर्ड पॉइंट पर गई। यहां मुस्तैद राहुल तेवतिया ने हवा में गोता लगाते हुए गेंद को लपक लिया।
तेवतिया का यह कैच लगभग धरती खोदकर गेंद लपकने जैसा रहा। इसके बाद टीवी अंपायर काफी देर तक चेक करते रहे कि कैच क्लीन है या नहीं। आखिरी में थर्ड अंपायर ने राहुल तेवतिया के इस कैच को हरी झंडी दिखाई। इस तरह से Rilee Rossouw गोल्डन डक हुए, जबकि दिल्ली को बड़ा झटका लगा। मैच में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट अल्जारी जोसेफ के नाम रहा।
इस कैच को मैच का बेस्ट कैच का अवॉर्ड दिया गया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के 48 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के दम पर नाबाद 62 रन, जबकि डेविड वॉर्नर के तेज तर्रार 16 गेंदों में नाबाद 31 रन के दम पर 18.1 ओवरों में मैच जीत लिया।
Post Views: 36