दिग्गज बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने अपने बेटे सिद्धार्थ को बहुत पहले खो दिया था। उन्होंने सुसाइड कर अपनी जान ले ली और तब से कबीर इस मामले में ज्यादा बात नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में कबीर बेदी ने बेटे की मौत के बारे में बात की और बताया कि कैसे उस अपराध ने उन्हें ‘भावनात्मक रूप से तबाह’ कर दिया। एक्टर ने अपने नए इंटरव्यू में अपने ‘स्टोरीज़ आई मस्ट टेल’ के बारे में बात की और अपने लाइफ के फेजेस पर विचार किया, जिसमें उनकी सफलताएं, असफलताएं, दिवालियापन और यहां तक कि 1997 में आत्महत्या से उनके बेटे की अचानक मौत भी शामिल थी।
किताब में लिखा सबकुछ
उन्होंने (Kabir Bedi) कहा, ‘मैंने किताब में जो कुछ भी लिखा है वह मेरे दिल से लिखा है। मैंने अपनी त्रासदियों के बारे में भी विस्तार से लिखा है। किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं की क्योंकि मैंने जो कुछ भी लिखा है वह सच है और वे इसे जानते हैं। इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।’ अपनी ‘विफलताओं’ पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि उनके हिस्से के उतार-चढ़ाव, दिवालियापन और कई अन्य ‘गलतियां’ थीं जिन्हें उन्होंने अपनी किताब में लिखा था।