धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को धार जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। कन्या पूजन का मजाक उड़ाते हैं।
क्या कुछ बोले CM शिवराज?
कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कन्या पूजन करता हूं तो उसका भी ये लोग मजाक उड़ाते हैं। नाटक-नौटंकी बताते हैं। दो लोगों की ऐसी मानसिकता है कि हमारी एक बहन डबरा से जो चुनाव लड़ रही थी उन्हें कमलनाथ ने ‘आइटम’ कहा था। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया सुन ले, मां, बहन और बेटी का अपमान शिवराज बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने तो बच्चों की साइकिल छीन ली। मेरे बेटा-बेटी अच्छे नंबर लाते थे तो मैं उन्हें लैपटॉप देता था, लेकिन कमलनाथ ने वो भी बंद कर दिए। बेटा-बेटियों खूब पढ़ो, अभी तक 75 फीसद नंबर पर लैपटॉप देता था, लेकिन अब 60 फीसद नंबर लाए तो ‘मामा’ लैपटॉप दिलाएगा और अगर प्रथम और द्वितीय आए तो स्कूटी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्गीय बेटा-बेटियों का एडमिशन अगर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी हुआ तो पैसा मामा भरेगा। बच्चों के रास्ते में कोई बाधा मैं नहीं रहने दूंगा और उनका बेहतर भविष्य बनाऊंगा। बहनों तुम्हारा भाई यह कह रहा है और मैं करूंगा भी।