बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील में ग्राम तजनापुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन शिवहरे को महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय मिश्रा एवं सुपरवाइजर सुमन पवार द्वारा प्रताड़ित किया गया आंगनबाड़ी द्वारा बताया गया कि मैं 2 वर्षों से तजनापुर सेक्टर क्रमांक 2 में सेवाएं देती चली आ रही हूं परंतु अजय मिश्रा एवं सुमन पवार द्वारा मुझ पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं आंगनवाड़ी में कोई संचालन नहीं करती हु कोई सेवाएं नहीं देती हो और प्रधानमंत्री मात् वंदना योजना का भी लाभ को नहीं देती हूं और अन्य मेरी कमियां और बुराइयों को गिनवाते हैं इसी कारण मुझे 4 महीने से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है मैंने सीएम हेल्पलाइन लगाई थी कि मेरे कोई गलती नहीं है मैं निरंतर सेवाएं दे रही हूं मेरे द्वार आंगनबाडी संचालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया जा रहा है पोषण लेने वाले संपर्क में जीपीएस लोकेशन के साथ मेरी फोटो प्रतिदिन जाती है जिसकी प्रतिलिपि मेन एसडीएम कार्यालय एवीएन परियोजना का कार्यालय सभी जगह दी है मेरे सभी कमों को नज़रंदाज़ किया जा रहा हैपरंतु मुझे आर्थिक रुपbसे परेशान किया जा रहा है मेरी तनख्वाह भी काट.ली मेरी एक नहीं सुनी और मुझ पर आरोप प्रत्यारोप लगाई जा रहे हैं सुपरवाइजर द्वारा और अजय मिश्रा द्वारा बार-बार मुझ पर प्रेशर डाला जाता है की आप सीएम हेल्पलाइन काट दीजिए अन्यथा आपके साथ अच्छा नहीं होगा हम आपकी सेवा समाप्त कर देंगे आपको कहीं का नहीं रखेंगे हमसे जीस भी तरीके से आपको ठीक करने के लिए दिमाग में विचार विमर्श आएंगे तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं मैं 4 महीने से मानसिक एवं शारीरिक तरह से टूट चुकी हो कृपा करके मुझे न्याय दिया जाए ऐसी प्रार्थना जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय में लेकर पहुंची हूं
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)