वेलिंगटन: इंग्लैंड के भारी भरकम स्कोर के बाद गजब की बॉलिंग के आगे पहली पारी में घुटने टेकने वाली न्यूजीलैंड टीम ने पलटवार किया है। फॉलोऑन खेल रही न्यूजीलैंड के लिए पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए रोस टेलर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ डाला। वह अब न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस पारी में 282 गेंदों में 12 चौके की मदद से 182 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हैरी ब्रूक के नाम रहा, जिनकी गेंद पर फोक्स ने कैच किया।
विलियमसन ने वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत में ट्रेडमार्क शैली में टेलर के 7683 टेस्ट रनों को पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड को अपनी पहली पारी में सिर्फ 209 रन पर आउट होने के बाद फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था। जब केन ने रिकॉर्ड तोड़ा तो टेलर ने ट्वीट करते हुए अपने साथ को बधाई दी।
उन्होंने लिखा- न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन-स्कोरर बनने के लिए बधाई केन। यह उपलब्धि टेस्ट क्रिकेट के प्रति आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, जिसके बारे में मैं कई वर्षों से जानता था। यहां और भी बहुत कुछ है आपके लिए…। बता दें कि रोस टेलर ने 2022 में अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
विलियमसन के नाम अब 26 टेस्ट शतक हैं। यह किसी भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज से अधिक है। यही नहीं, मौजूदा फैब फोर की बात करें तो पूर्व कीवी कप्तान विराट कोहली के 27 शतकों से सिर्फ एक कदम पीछे हैं, जबकि जो रूट के नाम 29 शतक हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम 30 शतक दर्ज हैं। इस तरह से फैब फोर में टॉप पर रहने की जंग और भी रोचक हो गई है।
Post Views: 46