बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। नागपुर के ट्रेनिंग कैंप में टीम इंडिया कप्तान समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की इस ट्रेनिंग की खास तस्वीरों को साझा किया है।
कप्तान रोहित शर्मा ने संभाला मोर्चा
कप्तान रोहित शर्मा ने खुद नेट्स में बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टेस्ट की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। ऐसे में एक बार फिर से टेस्ट में उनका एक्शन देखने को मिलेगा।
रवींद्र जडेजा ने नेट्स में बरपाया कहर
इसके अलावा चोट के बाद टीम से बाहर हुए रवींद्र जडेजा ने नेट्स में अपना दम दिखाया। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनकी फिटनेस पर यह निर्भर करेगा कि वह उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल पाता है या फिर नहीं। हालांकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के लिए हैं तैयार
कोहली ने भी जमकर बहाया पसीना
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। कोहली को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आराम दिया गया था और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
शादी के बाद टीम इंडिया से जुड़े राहुल
वहीं स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल शादी के बाद टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। राहुल की हाल ही में शादी हुई थी जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पास एक बड़ा मौका है।
सिराज और जयदेव उनादकट ने गेंदबाजी का किया अभ्यास
इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने जमकर अभ्यास किया। सिराज के अलावा जयदेव उनादकट ने भी जमकर गेंदबाजी की। ऐसे में टीम इंडिया इस तैयारी को देखकर ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।