कानपुर की बेटी नें एम फार्मा मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर कानपुर का गौरव बढ़ाया
कानपुर गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस और टेक्नोलॉजी हिसार हरियाणा में आवास विकास कल्याणपुर कानपुर की बेटी नें एम फार्मा मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया!आयुषी सिंह पुत्री डॉ नवाब सिँह यादव नें अपनी शिक्षा कानपुर कैलाश सस्वती इंटर कालेज से पूर्ण की पीएसआईटी से बी फार्मा किया गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस और टेक्नोलॉजी से एम फार्मा मे यह उपलब्धि हासिल की है पीएचडी से कर रही है। हिसार मे पदक वितरण दीक्षांत समारोह में देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।जिससे परिजनों वा क्षेत्रवासियों आकाश अग्निहोत्री, सूरज सिँह, प्रियम द्विवेदी, अर्पण अग्निहोत्री, भाजपा नेता अखिलेश अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीतू, एडo नरेंद्र सिँह, संध्या यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ममता अग्निहोत्री दीक्षा सैनिक आदि ने गवांवित महसूस किया सभी लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की वा बधाई दी!





