



हरदोई
श्री राम नवमी के अवसर पर कांसेप्ट कार्स लि. की ओर से हवन-पूजन कर श्रद्धापूर्वक महा कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आईं कन्याओं का स्नेहपूर्वक स्वागत कर उन्हें आदरपूर्वक भोजन कराया गया।
भोज के उपरांत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत सभी कन्याओं को पाठ्य लेखन सामग्री व उपहार वितरित किए गए। उपहार पाकर कन्याओं के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
इस अवसर पर कांसेप्ट ग्रुप के डायरेक्टर सजीव अग्रवाल, सीईओ यश वर्धन अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्य वर्धन अग्रवाल सहित कंपनी के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। सभी ने राम नवमी के शुभ पर्व पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण के इस आयोजन को सराहनीय कदम बताया।
