करामत पब्लिक इंग्लिश स्कूल ने क्रिसमस कराभत मनाने के कार्यक्रम का आयोजन किया पूरे विद्यालय को सुन्दर ढंग से सजाया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ क्रिसमस के विषय में जानकारी देने और इसे मनाने के कारणों के बारे में हुआ
छात्राओं ने जिंगल बेल, मेरी क्रिसमस आदि गानों की मधुर धुनो पर नृत्य प्रस्तुत किया “ईसा मसीह” के जन्म के दृश्यों को दर्शाने वाला एक सुन्दर नाटक न्भी प्रस्तुत किया गया “साता क्लाज़” द्वारा की गई एंट्री ने कार्यक्रम को और भी अधिक सुन्दर व मन मोहक बना दिया, रंग-बिरंगें परिधान में छात्राए उत्साहित दिख रही थी अपनी शुभकामनाएं देते हुए आदरणीय निर्देशक महोदय सैय्यद नावेद अहमद तथा डा. फातिमा जोहरा ने सभी को केक वितरित किया विद्यालय की निर्देशिका प्रधानाचार्यार्थी श्री भती लिपिका चैटर्जी ने सभी छात्राओं को अपना आर्शीवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।