नई टिहरी। करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिली। इस मौके पर महिलाओं ने जमकर श्रृंगार सामग्री खरीदी। साथ ही बुधवार को करवा चौथ की तैयारियां भी शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब इस पर्व का क्रेज बढ़ने लगा है।
बुधवार को होने वाले करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार में श्रृंगार की सामग्री से बाजार सजा दिखा। बौराड़ी और नई टिहरी बाजार में सड़कों के किनारे में दुकानें सजी थी। दोपहर बाद बाजार में सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी।
बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़
खासकर कपड़े, ज्वेलरी की दुकानों पर दिनभर रौनक दिखी। जहां महिलाओं ने साड़ी व ज्वेलरी की खरीददारी की। वहीं श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ दिखी। महिलाओं ने सामग्री खरीदकर करवा चौथ की तैयारियों शुरू कर दी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा करवा चौथ का क्रेज
पिछले कुछ सालों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करवा चौथ का क्रेज बढ़ा है। पिछले करीब आठ साल से पहाड़ों में इस पर्व को लेकर इतना उत्साह नहीं था लेकिन अब शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं में भी इस पर्व का क्रेज बढ़ गया है। जिले के घनसाली, चमियाला, चंबा, बौराड़ी में सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी।