30 जनवरी 2025 गुरुवार को संस्कार भारती ललितपुर के तत्वावधान में श्री राम रतन बाल विद्या मंदिर / मदन मोहन जी की धर्मशाला सुभाष पुरा ललितपुर में “भारत माता पूजन कार्यक्रम’ के उपलक्ष में कवि सम्मेलन विधिवत संपन्न हुआ।कार्यक्रम के “अतिथि मंडल” में बाबू गंधर्व सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, मनमोहन जड़िया (समाजसेवी) ,
महान-चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे, पंडित मनमोहन संज्ञा (शास्त्रीय-संगीतज्ञ) एवं बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख कैप्टन हरीश कपूर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता एवं विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्राजजवलन कर की गई ।
इसके उपरांत उपस्थित सभी अतिथियों कवियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
तत्पश्चात संस्कार भारती के महामंत्री के के पाठक द्वारा श्री भारत माता पूजन कार्यक्रम मनाये जाने के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया, तथा संस्कार भारती के अध्यक्ष बृजमोहन संज्ञा को कवि सम्मेलन का विधिवत संचालन करने हेतु आमंत्रित किया ।
कवि सम्मेलन की शुरुआत में जनपद के सुविख्यात कवि अखिलेश शांडिल्य द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता की वंदना प्रस्तुत की गई।
इसके उपरांत कवि बालमुकुंद सोनी
ने अपनी कविता “भारत माता का ध्यान सब पर है मगर, आओ हम भी तो माता पर कुछ ध्यान दें,पढ़कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
कवि शीलचद जी (शील) ने “जिस घर में है कन्या, उसे मंदिर ही जानिए। पढ़कर खूब तालियां बटोरी।
बाल कवि अभिनव मिश्रा ने ” सुनो पार्थ” कविता पढ़कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
कवि वीरेंद्र विद्रोही द्वारा “देश की सुरक्षा हेतु पापा मेरे जाना तुम, इस बार जंग जीत करके पापा मेरे आना तुम,” कविता पढ़कर पढ़कर खूब तालियां बटोरी।
कवि अखिलेश शांडिल्य द्वारा सुमधुर कंठ से गाए गए गीत “जब आता 15 अगस्त घर-घर में उत्सव रहते, नमस्कार के बदले में तुम वंदे मातरम कहते” को काफी सराहा गया।
बुंदेली भाषा के सुप्रसिद्ध कवि सुदेश सोनी द्वारा बुंदेली भाषा में “इ विकास की पगडंडी में उपटा बहुत बड़े हैं, गल्ले के तो भाव घटे हैं , रिश्वत के भाव बढ़े हैं ” कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
नगर के वरिष्ठ कवि गीतकार रमेश पाठक रविंद्र द्वारा अमर शहीदों की याद में ,”जिनके खून से बचा ए वतन तुम उन्हें भी थोड़ा कर लो नमन” कविता पढ़कर कार्यक्रम को अत्यंत मार्मिक बना दिया।
शैलेंद्र सागर द्वारा अपनी हास्य प्रस्तुति से लोगों को खूब गुदगुदाया गया।
इसके उपरांत महेश नामदेव एवं संस्कार भारती के महामंत्री के के पाठक द्वारा बुंदेली भाषा में हास्य रचनाएं पढ़कर लोगों को हास्य रस में डुबाया।
वहीं वीर रस के कवि पुरुषोत्तम नारायण पस्तोर ने अपना कविता पाठ किया। जनपद की प्रसिद्ध गायिका शिवानी झा ने भी अपने सुमधुर कंठ से देशभक्ति के भाव का गीत प्रस्तुत करके सबको मंत्र मुग्ध किया ।
संस्कार भारती की ओर से सभी कवियों व कलाकारों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा अपनी कला एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु बल दिया गया।
संस्कार भारती के उपाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार कृष्णकांत सोनी नेशनल प्रेस टाइम्स के ब्यूरो चीफ अरविंद संज्ञा, ललित सुझाव संपादक श्रीमती पुष्पा झा आदि द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती के अध्यक्ष पंडित बृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया तथा उपस्थित अतिथियों का आभार महामंत्री के के पाठक द्वारा ज्ञापित किया गया ।
इस अवसर पर संस्कार भारती के संरक्षक गोविंद नारायण व्यास मनोज चौबे, लक्ष्मी नारायण शर्मा,शिव शंकर पाठक कन्हैया लाल नामदेव, राजा ओंकार सिंह तोमर, बुंदेलखंड विकास सेना से राजकुमार कुशवाहा अमर सिंह बुंदेला , मुन्ना महाराज त्यागी, खुशाल बरार , मास्टर शिवा झा आदि के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।