नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है। कल यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के चलते शेयर बाजार बंद थे। इसके पहले सोमवार से गुरुवार तक शेयर बाजार में तेजी रही थी। गुरुवार को भी शेयर बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस दौरान बैंक, वित्तीय और रियल्टी शेयरों में लिवाली के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गुरुवार को लगातार नौवें दिन तेजी के साथ बंद हुए थे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 60,431 अंक पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में यह 60,486.91 के ऊपरी और 60,081.43 के निचले स्तर तक पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 17,828 पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में रही थी तेजी
गुरुवार को इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे थे। वहीं इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स की लिस्ट में थे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में बंद हुआ था।
अगले सप्ताह इन शेयरों पर रखें नजर
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है। बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है। इस दौरान निवेशक Axon Enterprise, Meritage Homes, Intuitive Surgical, ServiceNow और Palo Alto Networks के स्टॉक्स पर नजर रखें।
वित्तीय सलाहाकार से कर लें बात
शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। बिना वित्तीय सलाहाकार से बात करे बिना किसी भी शेयर में निवेश करना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।