चंडीगढ़। सेक्टर-15 निवासी एक कारोबारी को व्हाट्सएप पर न्यूड वीडियो काल करने ब्लैकमेल कर 3.41 लाख रुपये ठगने के दो आरोपितों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जयपुर निवासी दिनेश मीना और प्रेम नगर निवासी गिरधारी सिंह के तौर पर हुई है। आरोपितों से वारदात में उपयोग दोनों मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरधारी के खिलाफ एक अन्य केस भी जयपुर के सदर थाने में दर्ज है।
Instagram पर आई थी फ्रेंड रिक्वेस्ट
एसपी साइबर केतन बंसल के निर्देशानुसार डीएसपी वेंकटेश के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने आरोपितों को दबोचा है। कारोबारी ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक रिषी अग्रवाल नाम की युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। बातचीत के बीच वाट्सएप नंबर पर न्यूड वीडियो काल करने लगी।
आरोपितों ने बनाई वीडियो
कारोबारी ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश किया, लेकिन आरोपित ने वीडियो और फोटो बना ली थी। इसके बाद फोटो-वीडियो डिलीट करने के एवज में 15 हजार, फिर 25 हजार, फिर 51 हजार सहित कुल 3 लाख 41 हजार रुपये अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिया।
इस तरह देते हैं वारदात को अंजाम
आरोपित जालसाज पहले इंस्टाग्राम/फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती करते है। इसके बाद बातचीत के दौरान वाट्सएप नंबर या फेसबुक मैसेंजर पर न्यूड वीडियो काल कर फंसा लेते है। आरोपित वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते है। इस वीडियो का स्क्रीनशॉट भी ले लेते है। पैसे ना देने पर उक्त वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते है।
पुलिस का सुझाव –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें। व्हाट्सएप और फेसबुक या किसी अन्य पर अज्ञात लोगों को वीडियो कॉल स्वीकार न करें।
किसी भी प्रकार की रोकथाम के लिए विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर दिए गए गोपनीयता सुरक्षा उपायों का उपयोग करें।
एंटी-वायरस जैसे सुरक्षा सॉफ़्टवेयर के माध्यम से अपने सिस्टम/डिवाइस को सुरक्षित रखें।
कभी भी किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अनजान व्यक्ति से मिले क्यूआर कोड को स्कैन करें।
आपको धोखा देने के लिए घोटाला हो सकता है।
यदि आप किसी भी प्रकार के साइबर अपराध का शिकार हैं – तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें
राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, 112 पर कॉल करें या इसके माध्यम से शिकायत करें।