शासकीय माडल उमावि बरसबपुर में मिशन वात्सल्य अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न
उमरिया – जिला कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह कुशराम ने बताया कि शासकीय मॉडल उ. मा.विद्यालय बरबसपुर पाली जिला उमरिया में मिशन वात्सल्य अंतर्गत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए बनाई गई कोमल शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन प्रोजेक्टर पर किया गया । सहायक संचालक महिला बाल विकास दिव्या गुप्ता व्दारा पीपीटी के माध्यम से बच्चों को गुड टच एंड बेड टच की जानकारी दी गई । दशरथ बैगा संरक्षण अधिकारी द्वारा अनाथ बच्चों एवं सिंगल पेरेंट चाइल्ड को शासन द्वारा चलाई जा रही बाल आशीर्वाद योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई, साथ ही ऐसे बच्चों को लाभान्वित किया जा सके इसके लिए अनाथ बच्चों एवं सिंगल पैरंट बच्चों की जानकारी प्राप्त की गई।
कार्यक्रम में कुमारी निहारिका दुबे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को एनीमिया और उसकी रोकथाम के बारे में बताया गया साथ ही बच्चों को साइबर सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा के संबंध में निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल में लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वित बच्चियों से छठवीं, नवी एवं 11वीं 12वीं की छात्रवृत्ति उनके खाते में पहुंचने की जानकारी भी प्राप्त की गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासन द्वारा नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।