दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार 22 सितंबर को आम आदमी पार्टी ने ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं अब केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले की शिकायत करने वाले तत्कालीन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने निशाना साधा है.
अनिल चौधरी का कहना है कि केजरीवाल 10 साल पुराना नाटक दोहरा रहे हैं, वो भ्रष्टाचार में डूबे हैं. उन्होंमे शराब माफियाओं को दिल्ली बेंच दी, 21 साल के नौजवानों को शराब की अनुमति दे दी. चौधरी ने कहा कि इस बार जनता केजरीवाल के बहकावे में नहीं आएगी. दिल्ली की जनता कांग्रेस के 15 साल को याद कर रही है.
डीपीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी केजरीवाल पर हमला
डीपीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी केजरीवाल पर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा कि शुक्र है केजरीवाल को 10 सालों में जनता की याद आई और वो जनता के बीच गए. उन्होंने गया कि केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि अदालत ने उन पर रोक लगा दी है.
उन्होंने आगे कहा कि जनता केजरीवाल से जानना चाहती है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के उनके वादे का क्या हुआ. आप पार्टी के कई नेताओं ने कहा है भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. जनता विकास से केजरीवाल ने विकास के जो वादे किए थे उनका क्या हुआ, 500 स्कूल के वादे के क्या हुआ. यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता से फ्री में पानी देने का वादा किया गया था लेकिन आज जनता गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है. इसके साथ ही उन्होंने टैंकर माफिया के साथ सांठगांठ का भी आरोप लगाया.
जनता के सामने एक्पोज हो चुके हैं केजरीवाल
देवेंदर यादव ने आगे कहा कि केजरीवाल कहते थे कि अगर मुख्यमंत्री बन भी गए तो वो छोटे से घर में ही रहेंगे, जनता की सेवा करेंगे. अब उन्हें जनता की चिंताओं के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब जनता के सामने पूरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं उनकी सच्चाई सभी के सामने आ चुकी है. अब जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी. वो बे बेनकाब हो गए हैं.
2025 में जनता केजरीवाल को जवाब देगी
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के शासन में हुए दिल्ली के विकास को लेकर कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली को वर्ल्ड क्लास बनाया था. हर तरह से उन्होंने दिल्ली का विकास किया फिर चाहे वो फ्लाई ओवर हों या फिर मेट्रो. जनता को सभी सुविधाएं मुहैया कराई. जनता आज भी शीला दीक्षित के काम को याद करती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पूर्व सरकार को शीला दीक्षित को भ्रष्टाचारी कहते हैं जबकि खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. 2025 में जनता उन्हें जवाब देगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तुलना केदरीवाल से करना हिंदू धर्म के लिए अपमान की बात है.